सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ncb files a 200 page chargesheet against bharti singh and harsh limbachiya in drugs case
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (11:42 IST)

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की बढ़ीं मुश्किलें, ड्रग्स केस में एनसीबी ने दाखिल की 200 पन्नों की चार्जशीट

Bharti Singh
ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की मुश्किलें फिर बढ़ गई है। ड्रग्स केस को लेकर भारती और हर्ष पर एनसीबी ने फिर शिकंजा कस दिया है। एनसीबी ने कपल के खिलाफ कोर्ट में 200 पन्ने की चार्जशीट दायर की है। 

 
इसी केस में दो साल पहले भारती और हर्ष को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को जेल भी जाना पड़ा था। फिलहाल हर्ष और भारती जमानत पर बाहर है। जांच एजेंसी को इनके घर से गांजा बरामद हुआ था।
 
एनसीबी ने भारती और हर्ष के ऑफिस में छापेमारी के दौरान 86.50 ग्राम गांजा जब्त किया था। एनसीबी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान भारती और हर्ष दोनों ने गांजे के सेवन की बात स्वीकार की थी। इस बाद कपल को एनडीपीएस एक्ट 1986 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जब अमिताभ बच्चन ने कृति खरबंदा को कहा- मोहतरमा