• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal wraps film chhava shooting shares video
Last Modified: रविवार, 12 मई 2024 (14:54 IST)

फिल्म छावा की शूटिंग हुई खत्म, छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिखेंगे विक्की कौशल

vicky kaushal wraps film chhava shooting shares video - vicky kaushal wraps film chhava shooting shares video
Film Chhava: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल जल्द ही फिल्म 'छावा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विक्की छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी राजे के रोल में दिखेंगे। फिल्म छावा मराठा शूरवीरों की गाथा है। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। 
 
वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। 'छावा' का रैपअप हो गया है, जिसकी जानकारी विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर दी है। विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर किया है, जिसमें झमाझम बारिश होती दिखाई दे रही है। 
 
बारिश वाले क्लिप के साथ विक्की कौशल ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, छावा की शूटिंग अविश्वसनीय रुप से भावुक और ड्रामाटिक जर्नी बिना कुछ ड्रामा के खत्म नहीं हो सकती थी। मैं इस जर्नी के बारे में बहुत कुछ कहना चाहता हूं।
 
उन्होंने लिखा, मैं अभी बहुत कम बता पा रहा हूं... हो सकता है कि कुछ दिनो में जब सब कुछ समझ आ जाए। अब मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मेरा दिल कृतज्ञता, प्यार और संतुष्टि से भरा है... इट्स ए रैप!!!
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म में संभाजी महाराज की वीरता, साहस, बलिदान और सैन्य रणनीतियों के अलावा पत्नी के साथ उनकी मार्मिक प्रेम कहानी भी पेश की जाएगी। फिल्म में रश्मिका संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई भोंसले का किरदार निभाएंगी।
 
ये भी पढ़ें
77वें कान फिल्म फेस्टिवल में मनाया जाएगा भारत पर्व, आईएफएफआई का ट्रेलर भी होगा रिवील