Allu Arjun को महंगा पड़ा दोस्त के लिए चुनाव प्रचार करना, पुलिस ने दर्ज किया केस
अल्लू अर्जुन के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज
Case registered against Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। अल्लू जहां भी जाते हैं उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस का हुजूम लग जाता है। इस बार अल्लू अर्जुन अपने फैंस की वजह से कानूनी पचड़े में फंस गए हैं।
दरअसल, अल्लू अुर्जन 11 मई को आंध्र प्रदेश के नंदयाल में अपने दोस्त और वाईएसआरसीपी विधायक रवि चंद्र किशोर रेड्डी के घर पहुंचे थे। अल्लू ने अपने दोस्त के लिए चुनाव प्रचार भी किया है। इस दौरान अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए।
Grateful to the people of Nandyal for the warm reception. Thank you, @SilpaRaviReddy garu, for the hospitality. Wishing you the very best in the elections and beyond. You have my unwavering love and support pic.twitter.com/n34ra9qpMO
लोगों का हुजूम उमड़ने के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अल्लू के दोस्त विधायक रवि नांद्याल सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हीं के सर्मन में अल्लू अर्जुन उनके घर पहुंचे थे।
A heartfelt thank you to my friend @alluarjun for traveling all the way to Nandyal to wish me the best in my election. Your unwavering support means everything to me, and I'm so grateful for our friendship! #Thaggedelepic.twitter.com/QsVvM6XgGh
अल्लू अर्जुन के आने के बाद विधायक के घर के बाहर भारी तादाद में लोग जमा हो गए। उन्होंने विधायक की बालकनी में आकर फैंस का अभिवादन भी किया। इस मौके पर शिल्पा रवि और उनका परिवार भी एक्टर के साथ था।
बता दें कि चुनावों के मद्देनजर धारा 144 लागू है जिसमें बिना अनुमति भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में अल्लू अर्जुन आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए गए।