गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gurucharan singh missing case delhi police reached taarak mehta ka ooltah chashmah sets
Last Modified: रविवार, 12 मई 2024 (12:51 IST)

सोढ़ी की तलाश में तारक मेहता के सेट पर पहुंची पुलिस, 20 दिन से लापता है गुरुचरण सिंह

gurucharan singh missing case delhi police reached taarak mehta ka ooltah chashmah sets - gurucharan singh missing case delhi police reached taarak mehta ka ooltah chashmah sets
Gurucharan Singh missing case: पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा चुके एक्टर गुरुचरण सिंह बीते 22 अप्रैल से लापता हैं। गुरुचरण को लापता हुए 20 दिन हो गए हैं और उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही हैं, लेकिन अब तक एक्टर का कुछ पता नहीं लग पाया है। 
 
वहीं अब गुरुचरण सिंह मिसिंग केस में एक नया अपडेट सामने आया है। मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर पहुंची। पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कई कलाकारों से पूछताछ भी की। उन्होंने गुरुचरण सिंह के पूर्व को-स्टार्स से पूछताछ की और उनके ठिकाने का पता लगाने की कोशिश की।
खबरों के अनुसार नीला फिल्म्स के प्रोडक्शन हेड सोहिल रमानी ने कहा, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने छानबीन करते हुए शो के सेट का दौरा किया था। उन्होंने पूछा कि हमारी ओर से गुरुचरण के कोई ड्यूज तो बाकी नहीं है। जो कि नहीं था। हम सभी गुरुचरण के लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि वो सही सलामत हों और जल्द ही घर लौट आएं।
 
बता दें कि 51 साल के गुरुचरण सिंह ने 'सोढ़ी' के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई है। वह 22 अप्रैल को मुंबई जाने के लिए दिल्ली स्थित अपने आवास से निकले थे। हालांकि, वह हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचे और न ही घर लौटे। 
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह से लेकर विजय वर्मा तक, इन अभिनेताओं ने अपने पहनावे को एक्सेसरीज़ के साथ बनाया बेहतर