गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mothers day 2024 famaus mother daughter jodis of bollywood
Last Updated : रविवार, 12 मई 2024 (11:19 IST)

मां ही नहीं, बेटी भी हैं बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस, ये हैं फेमस मां-बेटी की जोड़ियां

mothers day 2024 famaus mother daughter jodis of bollywood - mothers day 2024 famaus mother daughter jodis of bollywood
mother's day 2024 : दुनिया में सबसे ज्यादा प्यारा रिश्ता मां और बेटी का माना जाता है। यह रिश्ता सबसे अहम और करीबी माना गया हैं। वैसे एक मां अपनी बेटी के लिए की सबसे अच्छी दोस्त भी मानी गई हैं। बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में मां-बेटी की ऐसी कई जोड़ियां हैं जो बेहद स्‍टाइलिश मानी जाती हैं। मदर्स डे के मौके पर हम उन मां-बेटी का जिक्र कर रहे हैं जिनके स्‍टाइल और फैशन सेंस का जवाब नहीं।
Photo : Instagram
अमृता सिंह और सारा अली खान
बॉलीवुड के खूबसूरत अदाकारा अमृता सिंह आज भी काफी सुंदर दिखती हैं। अमृता ने 80 के दशक में बॉलीवुड पर खूब राज किया। अब उनकी बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में छाई हुई हैं। इन दोनों का स्‍टाइल सेंस काफी ट्रेंडी, सिंपल और क्‍लासी होता है।
Photo : Instagram
डिंपल कपाडिया और ट्विंकल खन्ना
डिंपल कपाडिया ने 16 साल की उम्र में 1973 में फिल्म 'बॉबीऐ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। उन्होंने कई हिट फिल्मो में काम किया है। डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की टॉप पुरानी एक्ट्रेसस में गिनी जाती हैं। वहीं ट्विंकल खन्‍ना ने बॉबी देओल के साथ 'बरसात' से डेब्‍यू किया था। उस जमाने में ट्विंकल को अपनी पहली ही फिल्‍म से खूब सक्‍सेस मिली। इन दोनों मां बेटी की जोड़ी बेहद स्टाइललिश है।
Photo : Instagram
हेमा मालिनी और ईशा देओल 
हेमा मालिनी अपने जमाने की सबसे चर्चित अदाकाराओं में से एक रही हैं। हेमा मालिनी खुद जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही खूबसूरत उनकी बेटियां भी हैं। दोनों अपनी मां के काफी क्‍लोज हैं और जब तीनों एक साथ किसी इवेंट पर दिखती हैं तो मानों कहर ढाती हैं।
Photo : Instagram
पूजा बेदी और आलिया फर्निचरवाला
पूजा बेदी ने 'जो जीता वो सिंकदर' फिल्‍म से अपने करियर की शुरुआत की थी। पूजा एक्‍ट्रेस, एंकर और सिंगल मदर भी हैं। पूजा और उनकी बेटी आलिया हमेशा ऐसी ट्रेंडी आउटफिट्स पहनती हैं जिन्‍हें देखकर कोई भी इम्‍प्रेस हो सकता है। आलिया जल्द ही अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली हैं।
Photo : Instagram
शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान
शर्मिला टैगोर अपने जमाने की सक्सेसफुल एक्ट्रेस थीं। लेकिन उनकी बेटी सोहा अली खान अपनी मां जितना नाम नहीं कमा पाईं। इसके बावजूद जब बात स्‍टाइल और एलिगेंस की आती है तो मां-बेटी की ये जोड़ी सबसे आगे दिखती हैं। दोनों मां बेटी एक साथ काफी अच्‍छी लगती हैं और इनकी प्‍यारी बॉडिंग अक्सर देखने को मिलती है।
Photo : Instagram
सोनी राजदान और आलिया भट्ट
सोनी राजदान और आलिया भट्ट की जोड़ी बॉलीवुड की फेमस जोड़ी में से एक हैं। दोनों ने फिल्मों में भी साथ काम किया हैं। सोनी हमेशा से आलिया को लेकर पॉजेसिव रही हैं। आलिया और सोनी के फैशन स्टाइल की बात करें तो बेहद खास है।
ये भी पढ़ें
फिल्मों में आने से पहले मछली और झींगे बेचती थीं ट्विंकल खन्ना