• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mr and mrs mahi actress janhvi kapoor instructs paparazzi to not click her pictures from wrong angle
Last Modified: शनिवार, 11 मई 2024 (15:42 IST)

गलत एंगल से शूट करने पर पैपराजी पर भड़कीं जाह्नवी कपूर, सबके सामने दे डाली नसीहत

mr and mrs mahi actress janhvi kapoor instructs paparazzi to not click her pictures from wrong angle - mr and mrs mahi actress janhvi kapoor instructs paparazzi to not click her pictures from wrong angle
Janhvi Kapoor gave advice to paparazzi: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी का हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा हैं। हाल ही में वह रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने एक इवेंट में पहुंची थीं। 
 
जाह्नवी की यह ड्रेस क्रिकेट बॉल से प्रेरित थीं। ड्रेस के बैक डिजाइन पर क्रिकेट की छोटी-छोटी बॉल लगी हुई थी। इसी बीच जाह्नवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह पैपराजी को गलत एंगल से तस्वीरें नहीं खींचने की नसीहत देती दिख रही हैं। 
 
वीडियो में जाह्नवी कुछ फैंस के साथ सेल्फी लेते दिख रही हैं, तभी उन्होंने देखा कि एक पैपराजी उनकी तस्वीर क्लिक कर रहा है। इसके बाद वह पैपराजी को कहती हैं, 'आप ना गलत गलत एंगल मत लीजिए प्लीज।' एक्ट्रेस दोबारा मुड़कर फिर कहती हैं 'गलत एंगल से नहीं।'
 
बता दें कि कई एक्ट्रेस पैपराजी को बैक एंगल से तस्वीरें खींचने या वीडियो बनाने के लिए मना कर चुकी हैं। जाह्नवी कपूर की ‍फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को रिलीज होने जा रही है। 
 
ये भी पढ़ें
किरण राव से जोया अख्तर तक, इन महिला निर्देशकों ने अपने कंटेंट से जीता सभी का दिल