• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 16 fame abdu rozik gets engaged shares photos
Last Modified: शनिवार, 11 मई 2024 (12:27 IST)

बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक ने की सगाई, नहीं दिखाया दुल्हन का चेहरा

bigg boss 16 fame abdu rozik gets engaged shares photos - bigg boss 16 fame abdu rozik gets engaged shares photos
Abdu Rozik engagement: 'बिग बॉस 16' फेम और ताजिकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बीते दिन उन्होंने एक वीडियो शेयर करके अपनी शादी की खुशखबरी फैंस संग शेयर की थी। उन्होंने अपने होने वाली दुल्हन के लिए जो हीरे की अंगूठी खरीदी थी, उसकी भी झलक दिखाई थी। 
 
वहीं अब अब्दू रोजिक ने सगाई कर ली है। अब्दू ने अमीरा नाम की एक अमीराती लड़की संग सगाई की। उन्होंने अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें भी फैंस संग साझा की। तस्वीरों में अब्दू अपनी होने वाली पत्नी को डायमंड रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं। 
हालांकि अब्दू ने तस्वीरों में अमीरा का चेहरा नहीं दिखाया है। उन्होंने कैप्शन में अपनी सगाई की तारीख 24 अप्रैल बताई है। फैंस और सेलेब्स अब्दू को अपने जीवन की नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं।  
 
एक इंटरव्यू के दौरान अब्दू रोजिक ने अपनी लव स्टोरी का भी खुलासा किया। बॉम्बे टाइम्स संग बात करते हुए अब्दू ने बताया कि वे पहली बार दुबई में एक भोजनालय में एक-दूसरे से मिले थे। उन्होंने उनकी खूबसूरत आंखों से प्यार होने का जिक्र किया और बताया कि कैसे उन्होंने तुरंत एक-दूसरे के नंबर साझा किए। 
 
अब्दु ने कहा कि अमीरा शारजाह में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं और वे एक-दूसरे को पिछले चार महीनों से जानते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आखिरकार प्यार और एक लाइफ पार्टनर मिली। मैं अमीरा से दुबई में एक भोजनालय में मिला और मुझे वह तुरंत पसंद आ गईं। वह सुंदर हैं, उनके बाल लंबे हैं और उनकी आंखें सुंदर हैं। मैंने अपना परिचय दिया और हमने नंबर एक्सचेंज किए। हम पिछले चार महीनों से एक-दूसरे को जानते हैं। 
 
बता दें कि अब्दू रोजिक और आमीरा 7 जुलाई को निकाह करने वाले हैं। अब्दू की होने वाली पत्नी शारजाह की है। अब्दू की उम्र जहां 20 साल है वहीं आमीरा 19 साल की हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Tourism : भारत की 5 सबसे ठंडी जगहें जहां लोग जाते हैं गर्मियों की छुट्टी में घूमने