• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kareena Kapoor gets high court notice for using bible in pregnancy book title
Last Updated : शनिवार, 11 मई 2024 (11:46 IST)

प्रेग्नेंसी बाइबिल को लेकर मुश्किल में फंसीं करीना कपूर, हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

High Court notice to Kareena Kapoor
High Court notice to Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड और पोस्ट डिलीवरी को लेकर एक किताब 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल' लिखी है। करीना की किताब के टाइटल को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। वहीं अब किताब के टाइटल को लेकर जबलपुर के क्रिश्चियन समाजसेवी ने आपत्ति दर्ज कराई है। 
 
क्रिश्चियन समाजसेवी का मानना है कि करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी बाइबल में जो बाइबिल शब्द का उपयोग किया है वह गलत है और इससे ईसाई समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इसपर आपत्ति जताते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। 
क्रिश्चियन समाजसेवी क्रिस्टोफर एंथोनी का मानना है कि सिर्फ पुस्तक के प्रचार के लिए ही इस तरह ईसाई धर्म की पवित्र किताब का नाम टाइटल में लेकर करीना कपूर ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह कदम उठाया है। बाइबिल पूरी दुनिया मे ईसाई धर्म की पवित्र पुस्तक है और करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी की तुलना बाइबिल से करना गलत है। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
 
क्रिस्टोफर की याचिका का मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने करीना कूपर को नोटिस जारी किया है, ताकि वह साबित कर सके कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत न करते हुए, क्यों अपनी किताब का टाइटल में करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल का इस्तेमास किया।
 
ये भी पढ़ें
मैंने प्यार किया के बारे में ज़ीनत अमान का रिएक्शन जान सलमान खान रह गए हक्का-बक्का