• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Imtiaz Ali recalls the time Shahid Kapoor and Kareena Kapoor had broken up during Jab We Met shooting
Last Modified: शनिवार, 11 मई 2024 (16:44 IST)

जब वी मेट की शूटिंग के दौरान हो गया था शाहिद-करीना का ब्रेकअप, इम्तियाज अली ने बताया शूट पर कितना पड़ा असर?

Imtiaz Ali recalls the time Shahid Kapoor and Kareena Kapoor had broken up during Jab We Met shooting - Imtiaz Ali recalls the time Shahid Kapoor and Kareena Kapoor had broken up during Jab We Met shooting
Film Jab We Met: इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जब वी मेट' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी नजर आई थी। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के वक्त ही करीना और शाहिद का ब्रेकअप हुआ था। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इम्तियाज अली ने करीना और शाहिद के ब्रेकअप को लेकर बात की। गैलाटा इंडिया संग बात करते हुए उन्होंने बताया फिल्म पर दोनों के ब्रेकअप का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इम्तियाज ने शाहिद और करीना की जमकर तारीफ की। 
इम्तियाज अली ने कहा, लगभग पूरी फिल्म शूट हो गई थी। उनके कथित ब्रेकअप के बाद हमें दो दिन का शूट करना था। वो दोनों बिल्कुल प्रोफेशनल थे। उनके निजी जीवन में जो कुछ भी चल रहा था, उसका कोई असर शूट पर नहीं पड़ा था। 
 
बता दें कि 2007 में रिलीज़ हुई 'जब वी मेट' बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है। अलग होने से पहले शाहिद और करीना कई सालों तक रिलेशनशिप में थे। 2006 में उनका ब्रेकअप हो गया था। शाहिद और करीना आखिरी बार साथ में फिल्म 'मिलेंगे-मिलेंगे' में नजर आए थे।
 
ये भी पढ़ें
फैशन में भी ट्रेंडसेटर हैं अनिल कपूर, देखिए एक्टर के 5 बेहतरीन सूट लुक