शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film sarfarosh completes 25 years aamir khan announce sarfarosh 2 on premier
Last Modified: शनिवार, 11 मई 2024 (14:34 IST)

एसीपी अजय राठौर बनकर फिर लौटेंगे आमिर खान, सरफरोश 2 को लेकर एक्टर ने दिया अपडेट

Film Sarfarosh Sequel
Film Sarfarosh Sequel: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' को रिलीज हुए हाल ही में 25 साल पूरे हुए हैं। इस फिल्म को आमिर खान के करियर के मील के पत्थरों में से एक माना जाता है। फिल्म में एसीपी अजय सिंह राठौर का किरदार निभाकर आमिर ने व्यापक प्रशंसा भी हासिल की।
 
'सरफरोश' के 25 साल पुरे होने पर बीते दिन जूहू के पीवीआर में फिल्म की प्रीमियर नाइट रखी गई थी। इसमें आमिर खान समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने शिरकत की। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते वक्त आमिर खान ने खुलासा किया कि वह इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं।
 
सरफरोश 2 के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा, मैं एक बात के बारे में कमिटेड हो सकता हूं, कि हम निश्चित रूप से इसके लिए सही स्क्रिप्ट और सही तरह की फिल्म के साथ आने के लिए वाकई में सीरियस होकर काम करेंगे। मेरा मानना है कि सरफरोश 2 बिल्कुल बननी चाहिए। 
 
आमिर खान ने कहा, हम सही कहानी की तरफ फोकस कर रहे हैं और जल्द ही इसकी तलाश भी पूरी हो जाएगी। यदि सब कुछ सही बैठता है तो मैथ्यू आपको इसके लिए फिर से तैयार रहना पड़ेगा।
 
सरफरोश के निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथ्थान ने कहा, आमिर उत्सुक हैं मैं भी इसे बनाने की योजना बना रहा हूं, लेकिन जब तक आपको इसे करने की आजादी और विकल्प नहीं मिलेगा और यदि यह आपके लिए आनंददायक नहीं होगा। तो दूसरे लोग आपकी फिल्म का आनंद कैसे उठा पाएंगे? इसके अलावा ऐसी बहुत सी स्क्रिप्ट भी नहीं हैं जो मुझे पसंद आई हों।
ये भी पढ़ें
गलत एंगल से शूट करने पर पैपराजी पर भड़कीं जाह्नवी कपूर, सबके सामने दे डाली नसीहत