फुलेरा गांव में जमकर चलेंगे लाठी-डंडे, इस दिन रिलीज होगा Panchayat 3 का ट्रेलर
Panchayat 3 : प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज 'पंचायत' के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर इस सीरीज को रिलीज होने में महज कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए सीरीज के ट्रेलर रिलीज की डेट अनाउंस कर दी है।
इसी के साथ 'पंचायत 3' की की स्टारकास्ट की स्टारकास्ट की पहली झलक भी सामने आ गई है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, मंजू देवी का सामना, बनराकस, उसकी बीवी क्रांति देवी और MLA चंद्र किशोर सिंह से होने वाला है।
पोस्टर के साथ बताया गया है कि 'पंचायत 3' का ट्रेलर 17 मई को रिलीज होने वाला है। 'पंचायत' के दो सीजन हिट होने के बाद अब इसके तीसरे सीजन को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। फुलेरा गांव की पलटन एक बार फिर नई चुनौतियों और संघर्षों के साथ दिलचस्प कहानी के साथ आपको लोटपोट करने को तैयार है।
'पंचायत 3' में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सान्विका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैजल मलिक और सुनीता राजवर जैसे सितारें नजर आने वाले हैं। यह सीरीज 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।