गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Twinkle Khanna reveals her first job had her delivering fish and prawns
Last Updated : रविवार, 12 मई 2024 (11:37 IST)

फिल्मों में आने से पहले मछली और झींगे बेचती थीं ट्विंकल खन्ना

Twinkle Khanna reveals her first job had her delivering fish and prawns - Twinkle Khanna reveals her first job had her delivering fish and prawns
twinkle khanna first job : बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भले ही फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन वह सोशल मीडिय के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। ट्विंकल खन्ना ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह अब राइटर बन चुकी हैं और टॉक शो 'द आइकॉन्स' में कई बॉलीवुड सितारों से बात करती नजर आती हैं। 
 
बीते दिनों ट्विंकल खन्ना ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर के साथ ट्वीक इंडिया पर खुलकर बात की। ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि वह फिल्मों में आने से पहले क्या काम करती थीं और उनकी पहली जॉब क्या थी। 
ट्विंकल खन्ना ने बताया था, उस समय में वह एक मछली बेचने वाली कंपनी में काम करती थीं, जोकि उनकी दादी की बहन चलाती थी। इस कंपनी का नाम मछलीवाला था। जहां मुझे मछली और झींगे डिलीवर करने का काम मिला हुआ था। मुझे आज भी याद है कि जब उस समय में लोगों अपनी नौकरी के बारे में बताती थीं तो लोग मेरे से ये कहते थे कि तू क्या मच्छीवाली है। 
 
बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। अक्षय कुमार से शादी के बाद उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली थी। ट्विंकल खन्ना आखिरी बार फिल्म 'मेला' में आमिर खान के साथ नजर आई थी। 
ये भी पढ़ें
Allu Arjun को महंगा पड़ा दोस्त के लिए चुनाव प्रचार करना, पुलिस ने दर्ज किया केस