बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal starrer chhaava box office collection day 1 became the biggest opener film of 2025
Last Updated : शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (13:31 IST)

2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी छावा, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Chhaava movie box office collection
Chhaava Opening Day Collection: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में विक्की कौशल, महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं।
 
इस पीरियड ड्रामा-एक्शन फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था। ऐसे में 'छावा' का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी शानदार रहा है। 'छावा' साल 2025 में ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। 
 
फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 33.1 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। वहीं 'छावा' का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 करोड़ रुपए रहा। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 
 
'छावा' विक्की कौशल के करियर की पहली फिल्म है, जिसने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। 'छावा' की शानदार ओपिनिंग देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी। 
 
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। फिल्म 'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। 
ये भी पढ़ें
केसरी चैप्टर 2 की रिलीज डेट अनाउंस, अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे आर माधवन और अनन्या पांडे