• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar r madhavan ananya panday starrer film kesari 2 release date out
Last Updated : शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (14:28 IST)

केसरी चैप्टर 2 की रिलीज डेट अनाउंस, अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे आर माधवन और अनन्या पांडे

केसरी चैप्टर 2 की रिलीज डेट अनाउंस, अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे आर माधवन और अनन्या पांडे - akshay kumar r madhavan ananya panday starrer film kesari 2 release date out
साल 2019 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब अक्षय कुमार 'केसरी चैप्टर 2' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आएंगी। फिल्म की कहानी का पहली वाली 'केसरी' से बिल्कुल अलग है। 
 
वहीं अब मेकर्स ने 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।
 
'केसरी चैप्‍टर 2' दिवंगत वकील और राजनेता सर चेत्तूर शंकरन नायर के जीवन और काम पर आधारित बायोपिक होगी। सर चेत्तूर शंकरन नायर ने 1920 के दशक में जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अभूतपूर्व लड़ाई लड़ी थी। 
 
बता दें कि 'केसरी' सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी। इस लड़ाई में 21 सिख सैनिकों ने 10000 अफगान सैनिकों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी।