गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan and natasha dalal marriage reason street dancer 3d makers postponed film
Written By

क्या वरुण धवन की शादी की वजह से आगे खिसकी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की रिलीज डेट?

Varun Dhawan
पिछले दिनों खबर आई थी कि वरुण धवन की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। यह फिल्म पहले 8 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब तारीख में फेरबदल कर इसे 24 जनवरी कर दिया गया है। यानी कि अब यह फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।


स्ट्रीट डांसर 3डी की रिलीज डेट बदलने की वजह वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को माना जा रहा था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि, वरूण ने यह फैसला अपनी शादी की वजह से लिया है। हालांकि वरुण और उनके पिता डेविड धवन इन खबरों पर कई बार विराम लगाने की कोशिश कर चुके हैं।
 
ताजा रिपोर्ट्स की माने तो यह खबर एक दम सही है। यह दावा किया जा रहा है कि, कुछ समय पहले ही वरूण धवन ने फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा से यह गुजारिश की थी कि वह फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दें। ताकि वो दिसंबर 2019 में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ सात फेरे ले सके।
 
खबरों के अनुसार वरुण और नताशा की शादी की तैयारियां काफी समय से चल रहीं हैं। वहीं दोनों की शादी के लिए खास तौर पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी करवा चुके वेडिंग प्लानर्स को ही हायर किया गया है। कहा जा रहा है कि वरुण राजस्थान में वेंडिग की प्लानिंग कर रहे हैं। दोनों परिवारों ने जोधपुर के दो पैलेस का चुनाव भी कर लिया है।
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंसी के 26वें हफ्ते में जिम जाने को मचला रहा है एमी जैक्सन का मन