मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vaani Kapoor in Batti Gul Meter Chalu with shahid kapoor
Written By

बत्ती गुल और शाहिद-वाणी का रोमांस शुरू

बत्ती गुल और शाहिद-वाणी का रोमांस शुरू - Vaani  Kapoor in Batti Gul Meter Chalu with shahid kapoor
कुछ वक़्त पहले ही खबर आई थी कि टॉयलेट- एक प्रेम कथा के निर्देशक श्री नारायण सिंह अपनी अगली फिल्म बनाने के लिए  तैयार हैं जिसमें उन्होंने शाहिद कपूर को कास्ट किया है। फिल्म का नाम होगा बत्ती गुल मीटर चालु। 
 
फिल्म 19 जनवरी 2018 को फ्लोर पर जाएगी। इसके लिए फीमेल लीड की तलाश जारी थी, जो कि अब पूरी हुई। फिल्म में  पहले कैटरीना कैफ और इलियाना डी'क्रूज़ का नाम सामने आ रहा था। लेकिन अब खबर पक्की है कि फिल्म में वाणी कपूर को  साइन किया गया है। 
 
वाणी ने इसके पहले यशराज फिल्म्स के साथ फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'बेफिक्रे' में काम किया था। वाणी इस फिल्म की  शूटिंग के बाद रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ भी एक फिल्म करने वाली हैं जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। 
 
शाहिद और वाणी पहली बार बड़े परदे पर साथ नज़र आने वाले हैं। इसके पहले फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए शाहिद ही  पहली पसंद थे, लेकिन अपने बिज़ी शेड्युल के कारण डेट्स नहीं दे पाए थे। अब वे इस फिल्म में रोमांस करते नज़र आएंगे। 
 
'बत्ती गुल मीटर चालु' दो पहलु दर्शाएगी - बिजली का जीवन में महत्व और जब आम आदमी को बिजली के बिल का सामना  करना पड़ता है। भूषण कुमार द्वारा प्रदर्शित और क्रिअर्ज़ प्रोडक्शन द्वारा निर्मित यह फिल्म 31 अगस्त 2018 को रिलीज़ होने  की संभावना है। 
ये भी पढ़ें
स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद फिर साथ नजर आएंगे वरुण-सिद्धार्थ-आलिया