गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 13 years of Swades, Ashutosh Gowarikar, Shahrukh Khan, Aamir Khan
Written By

पहली बार सामने आईं शाहरुख और आमिर की ये फोटो

पहली बार सामने आईं शाहरुख और आमिर की ये फोटो - 13 years of Swades, Ashutosh Gowarikar, Shahrukh Khan, Aamir Khan
2004 में आई आशुतोष गोवारीकर की शानदार फिल्म स्वदेस की तारीफ तो खूब हुई थी, लेकिन फिल्म असफल रही थी। फिल्म में शाहरुख खान और गायत्री जोशी मुख्य भूमिका में थे। दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय को भी काफी सराहा था और यह शाहरुख की बेहतरीन परफॉरमेंसेस में से एक मानी जाती है। हाल ही में आशुतोष ने उन पलों को फिर याद करते हुए ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटो पहली बार सामने आई हैं। 
 
फिल्म के मुहूर्त की कुछ तस्वीर शेयर करते हुए आशुतोष ने फिल्म के 13 साल पूरे होने पर खुशी बयां की। तस्वीर में आमिर खान और शाहरुख खान नज़र आ रहे हैं। आशुतोष ने कैप्शन में लिखा कि आपके प्यार और याद के लिए धन्यवाद। स्वदेस के 13 साल। यहां पर स्वदेस के मुहुर्त के दिन की कुछ खास तस्वीरें। इसके आलावा आशुतोष ने ट्विटर पर अपना एक साल भी पूरा किया। 
तस्वीर में आमिर खान अपनी फिल्म मंगल पांडे के लुक में ही नज़र आ रहे हैं, जिसकी वे उस समय शूटिंग कर रहे थे। आमिर खान ने आशुतोष के साथ फिल्म लगान में काम किया था। आशुतोष की भी लगान के बाद यह दूसरी ही फिल्म थी। 
ये भी पढ़ें
न सलमान और न आमिर, फिर भी फिल्म हुई सुपरहिट