• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rasha thadani sizzling dance on mother raveena tandon song tip tip barsa paani video viral
Last Modified: रविवार, 18 मई 2025 (16:50 IST)

राशा थडानी का टिप टिप बरसा पानी पर सिजलिंग डांस, मां रवीना टंडन को छोड़ा पीछे, वीडियो वायरल

Rasha Thadani Dance Video
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 के दशक में कई दिलो की धड़कन हुआ करती थीं। रवीना ने एक्टिंग के साथ-साथ अपने आइकॉनिक डांस नंबर्स से भी फैंस का दिल जीता। उन्होंने 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' से लेकर 'टिप टिप बरसा पानी' जैसे कई हिट गानों में अपनी अदाओं का जादू बिखेरा। 
 
रवीना की तरह ही उनकी बेटी राशा थडानी बेहद ग्लैमरस हैं। राशा थडानी ने भले ही अब तक सिर्फ एक फिल्म में ही काम किया हो, लेकिन उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह अपने हॉट एंड ग्लैमर अंदाज से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। 
 
सोशल मीडिया पर राशा थडानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी मां के हिट सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' पर सिजलिंग अंदाज में डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। राशा ने यह डांस परफॉरर्मेंस 'जी सिने अवॉर्ड्स 2025' के दौरान दी। 
 
वीडियो में राशा येलो कलर की थाई हाई स्लिट साड़ी पहने डांस करते दिख रही हैं। राशा ने न सिर्फ अपनी मां के गाने को चुना बल्कि उनकी की तरह सेम लुक भी अपनाया। राशा का डांस देख हर किसी को रवीना की याद आ गई। 
 
राशा का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये आगे चलकर बॉलीवुड की सुपरस्टार बनेंगी।' एक अन्य ने लिखा, 'सिर्फ उनकी बेटी ही ये रिक्रिएट कर सकती थीं।' एक और यूजर ने लिखा, 'मिनी रवीना ने कमाल कर दिया।'
ये भी पढ़ें
केसरी वीर का नया गाना केसरी बंधन हुआ रिलीज, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री