• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mithun Chakraborty receives notice from BMC over illegal construction
Last Modified: रविवार, 18 मई 2025 (14:32 IST)

मिथुन चक्रवर्ती के अवैध निर्माण पर चलेगा बुल्डोजर, BMC ने भेजा लीगल नोटिस

Mithun Chakraborty
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राजनेता मिथुन चक्रवर्ती के अवैध निर्माण पर बीएमसी का बुल्डोजर चलने वाला है। मिथुन को मलाड के एरंगल गांव में एक भूखंड पर कथित रूप से अवैध निर्माण कराने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया है। मिथुन को यह बताना होगा कि निर्माण को क्यों नहीं गिराया जाना चाहिए। 
 
खबरों के अनुसर बीएमसी ने तकरीबन 101 अवैध प्रॉपर्टी की लिस्ट बनाई थी। इसमें मलाड के एरंगल गांव के हीरा देवी मंदिर के पास मिथुन की प्रॉपर्टी भी शामिल है। मिथुन पर BMC ने आरोप लगया है कि उन्होंने 10 बाय 10 की 3 अस्थायी यूनिट बनाई हैं। जिसमें ईंट, लकड़ी की पट्टियां और एसी शीट्स की छत शामिल हैं। ये सभी गैरकानूनी हैं।
 
बीएमसी द्वारा जारी किए गए लीगल नोटिस के अनुसार, अगर प्रॉपर्टी मालिक की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो उनके खिलाफ धारा 475A के तहत कानूनी कार्रवाई होगी और साथ ही अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा। साथ ही इस धारा के तहत जेल और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
 
वहीं इस नोटिस के जवाब में एक इंटरव्यू के दौरान मिथुन ने कहा, मैंने कोई अवैध निर्माण नहीं करवाया है और मेरे पास कोई अनधिकृत संरचना नहीं है। कई लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और हम अपना जवाब भेज रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
कान, कैन और कांस, क्या है Cannes का सही उच्चारण, जानिए फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी रोचक जानकारियां