परेश रावल ने कंफर्म किया हेरा फेरी 3 से हुए बाहर, बताई वजह
प्रियदर्शन की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' की दोनों फिल्में सुपरहिट रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया। फैंस 'हेरा फेरी 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिन एक शॉकिंग खबर सामने आई कि बाबूराव का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है।
बताया जा रहा था कि मेकर्स संग क्रिएटिव डिफरेंस के चलते परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' बीच मे ही छोड़ दी। वहीं अब परेश रावल ने एक पोस्ट शेयर करके फिल्म छोड़ने की वजह बताई है। परेश ने खुलासा किया कि निर्देशन प्रियदर्शन संग उनके रिश्ते अच्छे हैं। उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंस के चलते यह फिल्म नहीं छोड़ी है।
परेश रावल ने एक्स पर पोस्ट किया, मैं ये बात रेकॉर्ड में दर्ज करना चाहता हूं कि 'हेरा फेरी 3' से अलग होने का मेरा फैसला क्रिएटिव मतभेदों के कारण नहीं था। मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के लिए प्यार, सम्मान और आस्था रखता हूं।
परेश रावल के किरदार बाबूराव को फैंस काफी पसंद करते हैं। उनके इस फैसले से फैंस काफी आहत है। सुनील शेट्टी ने कहा था कि अगर 'हेरा फेरी 3' में बाबू भईया (परेश रावल) और राजू (अक्षय कुमार) नहीं हैं तो श्याम (सुनील शेट्टी) का भी कोई वजूद नहीं है।