रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Fukrey Returns, Box Office, Super Hit, Salman, Aamir
Written By

न सलमान और न आमिर, फिर भी फिल्म हुई सुपरहिट

न सलमान और न आमिर, फिर भी फिल्म हुई सुपरहिट - Fukrey Returns, Box Office, Super Hit, Salman, Aamir
गोलमाल अगेन के बाद से लगातार असफल फिल्मों की मार झेल रहे बॉलीवुड को 'फुकरे रिटर्न्स' ने कुछ हद तक दूर किया। विद्या बालन की 'तुम्हारी सुलु' भी सफल रही थी, लेकिन इसकी सफलता सिर्फ बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स तक ही सीमित थी। 
 
फुकरे रिटर्न्स में बड़े सितारे नहीं हैं, लेकिन इस फिल्म के किरदारों की लोकप्रियता ने फिल्म को शानदार सफलता दिला कर सुपरहिट कराया। भविष्य में यह बड़ी फ्रेंचाइज़ी बनने की ओर अग्रसर है। 
 
फुकरे रिटर्न्स ने पहले सप्ताह में 50.55 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने 15.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दस दिनों में यह फिल्म अब तक 66.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है जो कि शानदार है। उम्मीद है कि दूसरा सप्ताह खत्म होने तक यह 75 करोड़ रुपये के आंकड़े के नजदीक पहुंच जाएगी। 
 
अगले सप्ताह सलमान-कैटरीना की 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हो रही है और इससे 'फुकरे रिटर्न्स' के शो की संख्या अत्यंत कम हो जाएगी, लेकिन फिल्म ने अब तक शानदार कलेक्शन किया है। 
 
ये भी पढ़ें
रिया सुबोध ने 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल सीज़न 3' का खिताब जीता