गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. urmila matondkar married to kashmiri businessman mir mohsin akhtar
Written By

दस वर्ष छोटे मोहसिन से किया है उर्मिला मातोंडकर ने विवाह

दस वर्ष छोटे मोहसिन से किया है उर्मिला मातोंडकर ने विवाह - urmila matondkar married to kashmiri businessman mir mohsin akhtar
हाल ही में फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हो गई है। वैसे भी इस समय उनका फिल्मी करियर खत्म ही हो गया है और इसीलिए उन्होंने राजनीति में शामिल होने का निर्णय लिया है। पेश है उर्मिला और उनके पति के बारे में खास बातें:


उर्मिला मातोंडकर ने 42 वर्ष की उम्र में विवाह रचाया था। उनके पति का नाम है मोहसिन अख्तर। कश्मीर के रहने वाले हैं और उम्र के मामले में उर्मिला से दस वर्ष छोटे हैं।


उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी। सूत्र बताते हैं कि दोनों पहली मुलाकात में एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हुए। दोस्ती धीरे से मोहब्बत में तब्दील हो गई।


बॉलीवुड में भी मोहसिन किस्मत आजमा चुके हैं। सौरभ सेन गुप्ता की फिल्म कर चुके हैं। जोया अख्तर की फिल्म 'लक बाय चांस' में भी छोटी भूमिका कर चुके हैं। 'मि. इंडिया' प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुके हैं और तीसरे नंबर पर आएं।

मोहसिन और उर्मिला की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। कहते हैं कि बाद में दोनों ने निकाह भी किया। 
 
 
उर्मिला को लेकर रामगोपाल वर्मा ने 'रंगीला' फिल्म बनाई थी। इस फिल्म के बाद उर्मिला ने सफलता की सीढ़ी चढ़ी। कहा जाता है कि उर्मिला को रामगोपाल वर्मा बेहद चाहते थे। उन्होंने उर्मिला के लिए कई फिल्मों का निर्माण किया। रामू ने ट्वीट किया कि उनकी जिंदगी 'रंगीली' हो।
ये भी पढ़ें
सूर्यवंशी की शूटिंग से पहले अक्षय जाएंगे जर्मनी, लेंगे हाइड्रोथेरेपी ट्रीटमेंट!