• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt battling from anxiety
Written By

आलिया भट्ट का खुलासा, इस बीमारी से हैं परेशान

आलिया भट्ट का खुलासा, इस बीमारी से हैं परेशान - alia bhatt battling from anxiety
साल 2012 में स्टूडेट ऑफ द इयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हालिस कर लिया हैं। हाल ही में फिल्म राजी के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है। आलिया ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में बहुत सारे रोल निभाएं हैं।


हमेशा अपनी मुस्कान से लोगों का दिल जीतने वाली आलिया ने हाल ही में अपनी बीमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आलिया ने एक इंयरव्यू में बताया है कि वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार है। आलिया ने बताया कि इस बीमारी से निजात पाने के लिए वह हर तरह की कोशिश कर रही है। 
 
आलिया ने कहा कि कुछ महिनों से मैं इसकी शिकार हूं। मैं अचानक से खुश और अचानक से दुखी हो जाती हूं। लेकिन मैं इस मामले में अपनी बहन शाहिन भट्ट का शुक्रिया करना चाहती हूं जिसकी वजह से मैं इस बीमारी को लेकर काफी जागरूक हूं। उन्होंने डिप्रेशन से लड़ाई लड़ी थी। मैंने उनकी किताब पढ़ी है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ये कितना बुरा है।


आलिया ने कहा कि डिप्रेशन आपको कई वजह से हो सकती है जैसे काम का अधिक प्रेशर, आपकी खराब लाइफस्टाइल। उन्होंने कहा कि मैं उसे महसूस करती हूं। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि मैं बिना किसी वजह के रो रही हूं। फिर सब कुछ पहले जैसा नॉर्मल हो जाता है। शुरुआत में ऐसा होता था कि मैं काफी कन्फ्यूज रहती थी। मैं हमेशा इस बात का बहाना बनाती थी कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मुझे ज्यादा काम करना पड़ रहा है या मैं थक जा रही हूं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही आलिया भट्ट की फिल्म कलंक रिलीज होने वाली हैं। वहीं फिल्म ब्रह्मास्त्र में वे रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
अर्जुन और मलाइका की शादी की खबरों पर बोनी कपूर ने दिया ये जवाब