सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after alia and ajay varun dhawan and sanjay to join ss rajamouli rrr
Written By

आलिया और अजय के बाद अब इन दो बॉलीवुड स्टार्स की भी हुई 'आरआरआर' में एंट्री!

आलिया और अजय के बाद अब इन दो बॉलीवुड स्टार्स की भी हुई 'आरआरआर' में एंट्री! - after alia and ajay varun dhawan and sanjay to join ss rajamouli rrr
बाहुबली और बाहुबली कन्क्लूजन की सफलता के बाद डायरेक्टर एसएस राजमौली अपनी नई फिल्म आरआरआर पर जुट गए हैं। राजामौली की इस बिग बजट मेगास्टारर फिल्म में जुनियर एनटीआर और रामचरण तेजा मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल प्ले कर रही हैं। तो वहीं अजय देवगन भी इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
 
लेकिन अब खबरें आ रही है कि राजामौली ने दो और बॉलीवुड एक्टर को फिल्म में कास्ट कर लिया है। रिपोर्ट्स के मु‍ताबिक वरुण धवन और संजय दत्त ने फिल्म को साइन कर लिया है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
 
इस वक्त फिल्म की शूटिंग पुणे में चल रही है। फिल्म की कहानी दो फ्रीडम फाइटर अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है। यह एक फिल्म फिक्शनल फिल्म होगी। इसकी कहानी स्वतंत्रता से पहले 1920 के प्लॉट पर बेस्ड है। फिल्म में आलिया रामचरण तेजा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।  
 
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्‍म में आलिया का रोल काफी इंपोर्टेंट है। जहां उनकी एंट्री से कहानी में नया मोड़ आता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के आखिर में आलिया इस फिल्‍म की टीम को ज्‍वाइन कर लेंगी। फिल्म में सीता राम राजू का रोल रामचरण प्ले करेंगे तो वहीं कोमराम भीम का रोल जूनियर एनटीआर प्ले करने वाले है।
ये भी पढ़ें
पति ने कुछ यूं बताया अपनी पत्नी की तबियत का हाल, यह चुटकुला आपको गुदगुदा देगा