सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt gifts driver and helper rs 50 lakh rupees for purchasing home
Written By

आलिया भट्ट ने अपने जन्मदिन पर ड्राइवर और हेल्पर को दिया खास तोहफा

आलिया भट्ट ने अपने जन्मदिन पर ड्राइवर और हेल्पर को दिया खास तोहफा - alia bhatt gifts driver and helper rs 50 lakh rupees for purchasing home
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 15 मार्च को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस दौरान उन्हें कई गिफ्ट मिले। लेकिन आलिया ने बर्थडे पर अपने ड्राइवर और हेल्पर को खास गिफ्ट दिया है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया ने अपने ड्राइवर सुनील और हेल्पर अनमोल को 50 लाख रुपए दिए है। आलिया ने ये कैश गिफ्ट इसलिए दिए है ताकि उनके ड्राइवर और हेल्पर मुंबई में अपना खुद का घर खरीद सके। ये दोनों तब से उनके साथ हैं जब आलिया ने अपना करियर साल 2012 में शुरू किया था। 
 
खबरों की मानें तो सुनील और अमोल ने आलिया से मिले इन पैसों से घर बुक भी कर लिया है। सुनील ने जहां जुहू गली में तो अमोल ने खार इलाके में अपना 1 बीएचके घर बुक किया है।

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कलंक के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर काम कर रहे है। इस फिल्म का पहला गाना 'घर मोरे परदेसिया' रिलीज हो गया है। इस गाने में आलिया के कथ्क डांस की बहुत तारीफ हो रही हैं।
ये भी पढ़ें
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के क्राइम पेट्रोल ने पूरे किए 1000 एपिसोड