रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut once again hits out alia bhatt and ranbir kapoor
Written By

रणबीर और आलिया पर फिर भड़कीं कंगना रनौट, बोलीं- इन्हें युवा क्यों कहा जाता है?

रणबीर और आलिया पर फिर भड़कीं कंगना रनौट, बोलीं- इन्हें युवा क्यों कहा जाता है? - kangana ranaut once again hits out alia bhatt and ranbir kapoor
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक बयान के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना रितिक रोशन, रणबीर कपूर आलिया भट्ट से लेकर करण जौहर तक के खिलाफ आग उगल चुकी हैं। अब एक बार फिर उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधा है।


कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को युवा क्यों कहा जाता है। रणबीर कपूर 37 साल के हैं और आलिया भी अभी 27 साल की हो चुकी हैं। जब मेरी मां 27 साल की थीं तब उनके तीन बच्चे थे। यह बिल्कुल गलत बात है... बच्चे हैं, कि डंब हैं कि क्या हैं।
 
कंगना ने कहा कि जब सेक्स लाइफ पर चर्चा करने की बात आती है, तो इन एक्टर्स को कोई दिक्कत नहीं होती है। इस्टा पर फोटो शेयर करते हैं। लेकिन जब देश के महत्वपूर्ण मुद्दों की बात आती है, तो उनके बारे में बात करने से बचते हैं। कहते हैं कि हमारी पर्सनल चॉइस है।
 
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म पंगा और मेंटल है क्या इसी साल रिलीज होगी। इसके अलावा वो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक फिल्म में भी काम करेंगी।