• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. choreographer saroj khan replaced in thugs of hindostan over katrina kaif
Written By

कैटरीना कैफ की वजह से 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से निकाल दी गई थीं सरोज खान

कैटरीना कैफ की वजह से 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से निकाल दी गई थीं सरोज खान - choreographer saroj khan replaced in thugs of hindostan over katrina kaif
बॉलीवुड के कई हिट गानों को कॉरियोग्राफ करने वाली सरोख का जलवा आज कल फीका पड़ गया है। बॉलीवुड सितारों की पहली पसंद रहने वाली सरोज खान को अब काम मिलना भी मुश्किल हो रहा है। इसी बीच सरोज खान ने फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।


साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से चर्चा हो रही थी कि सरोज खान की तबियत ठीक नहीं रहती और वें अब अपने काम से रिटायर होना चाहती हैं। अब सरोज खान ने खुलासा करते हुए बताया कि कैटरीना कैफ की वजह से वो इस फिल्म में कॉरियोग्राफी नहीं कर पाई थीं। 
 
सरोज खान ने कहा कि मुझे पहले ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कैटरीना के गाने की कॉरियोग्राफी करनी थी। लेकिन कैटरीना बिना रिहर्सल के डांस करने को तैयार नहीं थी। इसलिए मुझे रिप्लेस कर दिया गया। जिसके बाद सरोज खान की जगह प्रभुदेवा को कोरियोग्राफर चुना गया।
 
सरोज खान के मुताबिक ये सब चीजे करियर का हिस्सा होती हैं और उनका काम उनकी काबिलियत पर मुहर लगाता है। जब सरोज खान से उनके करियर को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, मैं अभी रिटायर नहीं होना चाहती हूं। मेरी इच्छा है कि मुझे अच्छे ऑफर मिले जिससे मैं फिर से सेट पर वापसी कर सकूं।
ये भी पढ़ें
नोटबुक : फिल्म समीक्षा