• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Upasana Singh was the first choice for Maine Pyar Kiya opposite Salman Khan
Last Updated : शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (10:57 IST)

मैंने प्यार किया में सलमान खान के साथ नजर आतीं उपासना, हाइट की वजह से हो गईं रिजेक्ट

मैंने प्यार किया में सलमान खान के साथ नजर आतीं उपासना, हाइट की वजह से हो गईं रिजेक्ट - Upasana Singh was the first choice for Maine Pyar Kiya opposite Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'मैंने प्यार किया' साल की सबसे बड़ी हिट और 1980 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म से सलमान खान और भाग्यश्री को लीडिंग स्टार के तौर पर लॉन्च किया गया था। 
 
इस फिल्म से भाग्यश्री रातोंरात स्टार बन गई थीं। 'मैंने प्यार किया' में लीडिंग लेडी के लिए निर्देशक सूरज बड़जात्या ने कई एक्ट्रेस का ऑडिशन लिया था। इस फिल्म के लिए भाग्यश्री पहली पसंद नहीं थी। इस किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद एक न्यूकमर लड़की थीं। 
 
दरअसल, इस फिल्म के लिए पहली पसंद उपासना सिंह थीं, लेकिन उन्हें रिप्लेस करके भाग्यश्री को बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया गया। उपासना सिंह ने हाल ही में 'मैंने प्यार किया' से रिप्लेस होने की वजह भी बताई है। 
 
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उपासना ने कहा, 'मैंने प्यार किया' में भाग्यश्री की भूमिका के लिए मैंने ऑडिशन दिया था और जब वह पहली बार मुंबई आईं तो सूरज से उनकी मुलाकात हुई। मुझे फिल्म, मेरी भूमिका के बारे में सब कुछ बताया और उन्होंने मुझे सेलेक्ट कर लिया। 
 
उपासना ने कहा, उसके बाद, उन्होंने कहा कि तुम कल आओ और मेरे पिता से मिलो लेकिन मेरी तरफ से तुम सेलेक्ट हो। अगले दिन, मैं उनके पिता से मिली और उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया। वे बहुत प्यारे लोग हैं इसलिए उन्होंने ये नहीं कहा कि तुम्हें रिजेक्ट किया बल्कि मुझे फिर से मिलने को बुलाया।
 
उपासना ने बताया कि कई सालों बाद मैंने राजश्री के साथ 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में काम किया और तब राज कुमार बड़जात्या ने फिल्म की कास्ट के सामने घोषणा की कि उपासना सुमन के लिए उनकी पहली पसंद थीं। सेट से एक किस्सा याद करते हुए उन्होंने बताया कि राज कुमार ने कहा, 'क्या आप जानते हैं कि मैंने प्यार किया के लिए हमारी पहली पसंद कौन थी? वह उपासना थी।' 
 
उन्होंने कहा, मैंने कभी लोगों को इसके बारे में नहीं बताया क्योंकि मैंने ये रोल खो दिया था। उन्हें फिल्म के लिए इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि वह सलमान खान से लंबी थीं। वो लोग सलमान से छोटी लड़की चाहते थे और मैं सलमान से लंबी थी। मुझे यही बोला गया था।