katha ankahee: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'कथा अनकही' में पछतावे से जन्मी एक प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिलों दिमाग पर गहरी छाप छोड़ दी है। अदनान खान और अदिति देव शर्मा अभिनीत इस कहानी में विआन और कथा ज़िंदगी की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
किसी भी आम टीवी हीरो से अलग विआन का किरदार दर्शकों ने बहुत पसंद किया है, जिसे अपने जज़्बात ज़ाहिर करने के लिए सराहा गया है, जिसमें वो कथा को यह विश्वास दिलाने की कोशिश करता है कि उसे बदले में कुछ नहीं चाहिए। लेकिन दर्शकों की कथा के प्रति भी सहानुभूति है जो इस बात को लेकर बड़ा सख्त रवैया रखती है कि उसकी ज़िंदगी में प्यार या किसी आदमी के लिए कोई जगह नहीं है। उसकी ज़िंदगी सिर्फ अपने बेटे आरव और अपनी सलामती के इर्द-गिर्द घूमती है।
इस स्थिति पर रोशनी डालते हुए अदिति देव शर्मा जो कथा का रोल निभा रही हैं, बताती हैं, एक मां के तौर पर में कथा की स्थिति अच्छी तरह समझती हूं। अपने बेटे आरव की खुशी और सलामती उसकी प्राथमिकता है। वो नहीं चाहती कि आरव यह सोचे कि कोई और उसके पिता की जगह ले रहा है क्योंकि ज्यादातर बच्चे अपने परिवार में किसी तीसरे शख्स की मौजूदगी नहीं चाहते।
अदिति ने कहा कि दूसरी ओर, जहां तक विआन से उसके रिश्तों की बात है तो वो विआन के कई पहलुओं को समझ चुकी है। वो देख सकती है कि विआन खुद को उसके सामने लायक साबित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसके जज़्बातों से वाकिफ होने के बाद वो सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रहती है।
उन्होंने कहा, विआन परवरिश को समझने की कोशिश कर रहा है, जिससे कथा उसके प्रति थोड़ी नरम हो जाती है। यह बात उसे यकीन दिलाती है कि विआन एक अच्छा बाप बन सकता है, लेकिन फिर भी वो प्यार को दूसरा मौका देने से बचती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कथा इस स्थिति से कैसे निपटती है।