शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tv actor rajesh kareer pleads for financial help says main jeena chahta hun
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जून 2020 (15:13 IST)

आर्थिक तंगी से जूझ रहा टीवी कलाकार, वीडियो पोस्ट कर मांगी 300-400 रुपए तक की मदद

आर्थिक तंगी से जूझ रहा टीवी कलाकार, वीडियो पोस्ट कर मांगी 300-400 रुपए तक की मदद - tv actor rajesh kareer pleads for financial help says main jeena chahta hun
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। टीवी शो 'बेगूसराय' के एक्टर राजेश करीर भी काम न मिलने के कारण काफी परेशान हैं। राजेश इस समय अपने घर पर बैठे हुए हैं, ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।

 
राजेश ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोगों से आर्थ‌िक मदद की गुहार लगाई है। राजेश करीर ने फेसबुक पर वीडियो के माध्यम से भावनात्मक अपील की कि वह उनकी आर्थिक मदद करे, ताकि वह अपने गृह राज्य पंजाब लौट सकें और अपने घर जा सकें। उन्होंने पोस्ट के साथ अपना अकाउंट नंबर भी शेयर किया है। 
 
वीडियो में राजेश ने कहा, 'दोस्तों नमस्ते, मैं राजेश करीर... आर्टिस्ट हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे बहुत सारे साथी दोस्त मुझे पहचानते होंगे। बात यह है कि अगर शर्म करूंगा तो ये जिंदगी बहुत भारी पड़ने वाली है। ऐसा मुझे लग रहा है। बस इतनी गुजारिश करना चाहता हूं आप लोगों से कि मुझे मदद की बहुत शख्त जरूरत है। हालात बहुत ही नाजुक बने हुए हैं हमारे।'

वीडियो में एक्टर कह रहे है, मुंबई में फैमिली के साथ रहता हूं 15-16 साल से। वैसे भी काफी टाइम से खाली था मैं। अब तो दो तीन महीना हो गया हालत बहुत ज्यादा खराब हो रही है। आप लोगों से मेरी रिक्वेस्ट है कि 300, 400 या 500 रुपए से अगर आप मेरी मदद करेंगे तो, क्योंकि शूटिंग कब शुरू होगी, मुझे काम मिले न मिले कुछ पता नहीं है।
 
वे आगे कहते है, लाइफ ऐसी हो गई है कि कुछ समझ नहीं आ रहा है। मैं जीना चाहता हूं बस, हां मैं जीना चाहता हूं। इतनी मेरी हाथ जोड़ के रिक्वेस्ट है आपसे। जितना भी करें, ताकि मैं पंजाब वापस जाना चाहता हूं, जहां पर छोटा-मोटा काम जरूर करूंगा। वो वक्त तय करेगा। प्लीज हेल्प मी। 
 
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पूरी तरह ठप पड़ गई है। जिसके कारण बहुत से कलाकार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें
मीरा चोपड़ा ने जूनियर एनटीआर को पहचानने से किया इंकार तो मिली रेप की धमकी, शिकायत दर्ज