गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushmita sen comeback in bollywood web series arya teaser released
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जून 2020 (14:05 IST)

एक बार फिर वापसी करने जा रहीं सुष्मिता सेन, वेब सीरीज 'आर्या' का फर्स्ट टीजर रिलीज

एक बार फिर वापसी करने जा रहीं सुष्मिता सेन, वेब सीरीज 'आर्या' का फर्स्ट टीजर रिलीज - sushmita sen comeback in bollywood web series arya teaser released
भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनने वाली सुष्मिता सेन एक्टिंग की दूसरी पारी खेलने जा रही हैं। सुष्मिता ने हाल ही में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'आर्या' का फर्स्ट लुक ‍शेयर किया है।

 
यह सीरीज हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। सुष्मिता इस सीरीज के फर्स्ट लुक टीजर में काफी एथलेटिक नजर आ रही हैं और रोप पर चढ़ते हुए दिख रही हैं, जिसमें वह एरियल वर्कआउट करती दिख रही हैं। सुष्मिता सेन अपने लुक से फैंस को प्रभावित कर रही हैं। 
 
माना जा रहा है कि सुष्मिता इस शो में एक क्राइम डिटेक्टिव की भूमिका निभा सकती हैं हालांकि ये पहली बार नहीं होगा जब सुष्मिता चुनौतीपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इससे पहले भी वे फिल्म समय में एसीपी मालविका चौहान का किरदार निभा चुकी हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सुष्मिता एक बार फिर स्पेशल अवतार में नजर आएंगी। 
 
सुष्मिता की इस नई वेबसीरीज का निर्देशन राम माधवानी कर रहे हैं। इन्होंने 2016 में आई सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' का निर्देशन किया था। 
 
ये भी पढ़ें
इस वजह से बॉलीवुड सेलेब्स पर भड़कीं कंगना रनौट, बोलीं- सिर्फ बहती गंगा में हाथ धोते हैं