शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nawazuddin siddiqui niece sexual harassment case against actor brother
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जून 2020 (12:06 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर भतीजी ने लगाया गंभीर आरोप, एफआईआर दर्ज

Nawazuddin Siddiqui
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पूरा परिवार मुश्किलों से घिरता नजर आ रहा है। हाल ही में एक्टर की भतीजी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई मीनाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी भतीजी ने मीनाज पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। खबरों के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने बताया कि मैंने अपने अंकल के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत की है। उस वक्‍त मैं 9 साल की थी। मैं जब दो साल की थी, तब मेरे पैरंट्स का तलाक हो गया तो मेरी स्‍टेप मदर थीं। मुझे बहुत टॉर्चर किया गया। बच्‍ची थी तो यह समझ नहीं पा रही थी कि वह मेरे अंकल हैं लेकिन जब मैं बड़ी हुई तो मुझे एहसास हुआ कि यह अलग तरह का टच था। मेरे साथ हिंसा भी हुई।
नवाजुद्दीन की भतीजी की कोर्ट मैरेज हुई थी। उन्‍होंने कहा, 'शादी के बाद अब मेरे ससुरालवालों को परेशान किया जा रहा है। मेरे पिता और नवाज (बड़े पापा) भी शामिल थे, उन्‍होंने मेरे ससुरालवालों पर झूठे केस किए। अगर वे उस समय सख्‍ती दिखाते तो यह सबकुछ न होता। उन्‍होंने मुझ पर कभी विश्‍वास नहीं किया।
 
अब भी हर 6 महीने पर मेरे पिता केस फाइल करते हैं और मुझे यकीन है कि मेरी शिकायत के बाद भी वह कुछ न कुछ करेंगे। हालांकि, इसके लिए मुझे अपने पति का अब काफी सपॉर्ट मिला है। शारीरिक हिंसा के सभी सबूत मेरे पास हैं जो मैंने अपने पति को भेजे थे।
 
उन्होंने कहा कि नवाज बड़े पापा ने एक बार मुझसे पूछा कि मैं लाइफ में क्‍या करना चाहती हूं। इस पर मैंने उन्‍होंने बताया कि मेरे साथ क्‍या-क्‍या हुआ था और मैं मेंटली डिस्‍टर्ब महसूस कर रही हूं। इस पर उन्‍होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मुझे लगा कि कम से कम बड़े पापा समझेंगे, वह दूसरे समाज में रहते हैं और उनकी दूसरी सोच होगी लेकिन उनका कहना था- चाचा हैं, ऐसा कभी नहीं कर सकते।
 
बता दे कि बीते कई दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था। नवाजुद्दीन की पत्नी ने दावा किया था कि अभिनेता को महिलाओं की इज्जत करना नहीं आता है।
 
ये भी पढ़ें
सोनू सूद के बाद प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आईं स्वरा भास्कर