शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tv actor nupur alankar quits industry takes sanyas
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (15:09 IST)

सांसारिक दुनिया छोड़ संन्यासी बनीं यह एक्ट्रेस, मुंबई छोड़ तीर्थयात्रा पर निकलीं

सांसारिक दुनिया छोड़ संन्यासी बनीं यह एक्ट्रेस, मुंबई छोड़ तीर्थयात्रा पर निकलीं | tv actor nupur alankar quits industry takes sanyas
'स्वारागिनी' और 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 27 साल के एक्टिंग करियर के बाद नुपुर ग्लैमर लाइफ छोड़ संन्यासी बन गई हैं। नुपुर शोबिज की दुनिया को अलविदा कह सब मोह-माया को छोड़कर तीर्थयात्रा पर निकल गई हैं। 

 
'ईटाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में नुपुर ने कहा, मैंने फरवरी में संन्यास लिया था। मैं तीर्थयात्राओं में व्यस्त हूं और जरूरतमंदों की मदद कर रही हूं। मेरा हमेशा से अध्यात्म की ओर झुकाव रहा है और मैं अध्यात्म का पालन करती रही हूं, इसलिए अब वह समय आ गया था, जब मैंने खुद को पूरी तरह से इसके लिए समर्पित कर दिया। 
 
उन्होंने कहा, सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन में मेरे समय के लिए धन्यवाद, जहां मैंने एक समिति के सदस्य के रूप में काम किया और स्वास्थ्य कार्यशालाओं का आयोजन किया। इसकी वजह से मुझे एक गुरु मिले, जिन्होंने मेरे जीवन की दिशा बदल दी। 
 
नुपुर ने कहा, यह वास्तव में एक बड़ा कदम है। हिमालय में रहने से मेरी आध्यात्मिक यात्रा का उत्थान और गति बढ़ेगी। मैंने अपनी यात्रा और बुनियादी खर्चों का ध्यान रखने के लिए मुंबई में अपना फ्लैट किराए पर दिया है। मुझे नहीं पता कि, लोग मेरे इस फैसले के बारे में क्या सोचते हैं। आध्यात्मिक पथ पर जाने के लिए किसी को नीचे और बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।
 
अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए नुपुर ने कहा, मेरे जीवन में अब नाटक के लिए कोई जगह नहीं है। दिसंबर 2020 में मेरी मां के निधन के बाद, मुझे एहसास हुआ कि, मुझे अब कुछ भी खोने का डर नहीं है। मैंने सभी अपेक्षाओं और कर्तव्यों से मुक्त महसूस किया। 
 
ये भी पढ़ें
लंबे बालों में सलमान खान डैसिंग अवतार, वायरल हुआ भाईजान का न्यू लुक