शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar cuttputlli teaser out film will release on ott platform on september 2
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (12:46 IST)

अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'कठपुतली' का टीजर आया सामने, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज

अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'कठपुतली' का टीजर आया सामने, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज | akshay kumar cuttputlli teaser out film will release on ott platform on september 2
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। अक्षय साल में 3-4 फिल्मों की शूटिंग करते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'रक्षा बंधन' रिलीज हुई है। अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'कठपुतली' का टीजर जारी करते हुए रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

 
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म तमिल की 'रत्सासन' का हिंदी रीमेक है। फिल्म की शूटिंग मसूरी में चल रही है। ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।
 
फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखाल 'ये खेल पॉवर का नहीं, माइंड का है। और इस माइंड गेम में आप और मैं सब कठपुतली हैं। फिल्म 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का ट्रेलर 20 अगस्त को आउट होगा। 
 
इस फिल्म को जैकी भगनानी और दिपशिखा देशमुख के फैमिली बैनर पूजा एंटरटेनमेंट के तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। 'कठपुतली' को रंजीत एम तिवारी निर्देशित करेंगे। तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ एक साइको किलर की कहानी है, जो स्कूल की बच्चियों को अपना शिकार बनाता है। इस फिल्म में लीड किरदार एक्टर विष्णु विशाल ने निभाया था।
 
ये भी पढ़ें
शॉर्ट ड्रेस में मलाइका अरोरा का हॉट अंदाज, तस्वीरें वायरल