गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tv actor divya bhatnagar yeh rishta kya kehlata hai passes away
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (11:49 IST)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन

दिव्या भटनागर
लोकप्रिय धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के कारण उनका निधन हुआ है। वे 29 नवंबर से वेंटिलेटर पर थीं। 
 
दिव्या की दोस्त देवोलीना भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं जानती हूं कि जीवन बहुत कठिन है, दर्द बर्दाश्त से बाहर है, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि आज तुम एक बेहतर जगह हो जहां कोई दु:ख, दद, झूठ, धोखा नहीं है। मैं तुम्हें मिस करूंगी। 
 
ये रिश्ता क्या कहलाता है में गुलाबो का किरदार निभाने वाली दिव्या ने बीमार होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दुआ करने की अपील की थी।  
 
दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट करते हुए लिखा था - 'मेरे जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।' स्क्रीनशॉट में हॉस्पिटल के बेड पर लेटी दिव्या मास्क के अंदर से मुस्कराती नजर आ रही थी। 
 
दिव्या ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'तेरा यार यार हूं मैं' के अलावा 'उड़ान', 'जीत गई तो पिया मोरे' और 'विष' जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया था।
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 14 : पुराने घोड़ों पर दांव लगा कर रेस जीतने की उम्मीद!