शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shamita shetty had turned down the aamir khan lagaan for mohabbatein
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (11:07 IST)

शमिता शेट्टी ने क्यों ठुकराई थी आमिर खान की लगान?

शमिता शेट्टी ने क्यों ठुकराई थी आमिर खान की लगान? - Shamita shetty had turned down the aamir khan lagaan for mohabbatein
शमिता शेट्टी ने क्यों ठुकराई थी आमिर खान की लगान : शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी ने 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने बॉलीवुड डेब्यू किया था। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय सहित कई सितारे नजर आए थे। फिल्म में शमिता को उदय चोपड़ा के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था।

 
शमिता शेट्टी ने भले ही 'मोहब्बतें' से धमाकेदार डेब्यू किया था लेकिन कम ही लोगों को पता है कि इस फिल्म के लिए शमिता ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'लगान' में काम करने से मना कर दिया था। हाल में शिल्पा शेट्टी ने यह खुलासा नेहा धूपिया के चैट शो में किया है।
 
शिल्पा ने बताया कि शमिता को एक ही समय में दो फिल्में 'लगान' और 'मोहब्बतें' ऑफर हुई थीं। शमिता दोनों फिल्मों के लिए हामी नहीं कर सकती थीं। उन्होंने इनमें से 'मोहब्बतें' को चुना। उनके बाद 'लगान' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर ग्रेसी सिंह को कास्ट कर लिया गया। हालांकि, शमिता को इसका कोई पछतावा नहीं होना चाहिए।
 
बता दें‍ कि आमिर खान की 'लगान' को दर्शकों और समीक्षकों ने इतना पसंद किया था कि यह ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। इस फिल्म ने आठ नेशनल अवॉर्ड, आठ फिल्मफेयर और आठ स्क्रीन अवॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म में आमिर के अलावा ग्रेसी सिंह और हॉलीवुड अभिनेत्री रशेल शैले ने अहम किरदार निभाए थे।
 
शमिता का फिल्मी करियर कभी सही नहीं चल पाया। उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी हाथ आजमाया और वेब सीरीज में भी नजर आई हैं। इसके अलावा उन्हें बिग बॉस सीजन 3, झलक दिखला जा सीजन 8 और फीयर फेक्टर खतरों के खिलाड़ी 9 में भी देखा जा चुका है।
 
ये भी पढ़ें
सारा अली खान ने शेयर की फिटनेस टिप्स, कहा-जरूर करें वर्क आउट