शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan, Tiger Shroff, Sajid Nadiadwala, Kick 2, Baaghi 4
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (10:44 IST)

सलमान खान और टाइगर श्रॉफ एक ही फिल्म में, धमाल तो मचेगा!

सलमान खान और टाइगर श्रॉफ एक ही फिल्म में, धमाल तो मचेगा! - Salman Khan, Tiger Shroff, Sajid Nadiadwala, Kick 2, Baaghi 4
सलमान खान भी फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के लिए उतने ही खास हैं जितने की टाइगर श्रॉफ। सलमान के साथ साजिद वर्षों से फिल्म बना रहे हैं और दोनों ने मिल कर कई मनोरंजक और सफल फिल्में दी हैं। टाइगर को तो साजिद ने ही लांच किया था। हीरोपंती से लेकर बागी सीरिज तक हिट फिल्मों के साथ उनकी जोड़ी हिट रही है। 
 
साजिद के अपने हीरो से काफी दोस्ताना संबंध रहे हैं। सलमान और टाइगर इसीलिए आंख मूंद कर साजिद पर विश्वास करते हैं। 
 
साजिद इस समय सलमान को लेकर किक 2 तथा टाइगर को लेकर हीरोपंती 2 और बागी 4 प्लान कर रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है और स्थिति सामान्य होते ही शूटिंग शुरू की जाएगी। 
 
खबर है कि एक ऐसी फिल्म की प्लानिंग भी बन रही है जिसमें सलमान और टाइगर साथ नजर आए। यदि ऐसा होता है तो दोनों स्टार्स के फैंस के बीच खलबली मच जाएगी। 
 
खबरचियों का कहना है कि दोनों को लेकर एक्शन फिल्म बनाई जाएगी। सलमान को भी एक्शन रोल में पसंद किया जाता है और टाइगर तो मानो एक्शन के लिए ही बने हो। 
 
इन दिनों एक फिल्म का किरदार दूसरे में भी नजर आता है। जैसे सिंघम फिल्म सिम्बा में दिखाई दिया था। हो सकता है कि किक और बागी को लेकर भी कुछ ऐसा घालमेल हो। 
ये भी पढ़ें
बेटा या बेटी, क्या है करीना कपूर खान की ख्वाहिश?