रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ajay Devgn, Singham 3, Simmba, Rohit Shetty, Sooryavanshi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (06:12 IST)

अजय देवगन को लेकर नहीं बनेगी सिंघम 3?

अजय देवगन को लेकर नहीं बनेगी सिंघम 3? - Ajay Devgn, Singham 3, Simmba, Rohit Shetty, Sooryavanshi
अजय देवगन को लेकर रोहित शेट्टी ने सिंघम नामक फिल्म 2011 में बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। आज भी टीवी पर यह फिल्म खूब देखी जाती है और अजय देवगन को सिंघम के रूप में याद किया जाता है। सिंघम की सफलता से रोहित की आंखें चौंधिया गई थी और उन्होंने तीन साल बाद ही फिल्म का सीक्वल सिंघम रिटर्न्स नाम से बना दिया। 
 
सिंघम रिटर्न्स में सिंघम वाली बात नहीं थी, इसके बावजूद यह फिल्म भी सुपरहिट रही और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिंघम से भी ज्यादा रहे। तब से लेकर अब तक सिंघम 3 की बातें होती रहती हैं, लेकिन अब तक सिंघम 3 का अता-पता नहीं है। हां, सिंघम के रूप में अजय देवगन फिल्म 'सिम्बा' में छोटा रोल करते जरूर नजर आए। 
 
इस समय रोहित फिल्म 'सर्कस' की प्लानिंग कर रहे हैं। रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीस और पूजा हेगड़े को लेकर इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। इसके बाद वे गोलमाल 5 शुरू करने वाले हैं। यानी सिंघम 3 को लेकर उन्होंने अब तक कोई योजना नहीं बनाई है। 
 
सूत्रों का कहना है कि सिंघम 3 रोहित तभी बनाएंगे जब दमदार स्क्रिप्ट हाथ लगेगी। सिंघम रिटर्न्स ने भले ही जम कर बिजनेस किया हो, लेकिन दर्शकों की अपेक्षा पर खरी नहीं उतरी थी। रोहित भी इस बात को जानते हैं और फिलहाल कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं। 
 
इसी बीच वे पुलिस किरदार को लेकर सिम्बा बना चुके हैं, जिसमें रणवीर सिंह नजर आए थे। अक्षय कुमार को लेकर उन्होंने सूर्यवंशी भी बनाई है जो रिलीज होने का इंतजार कर रही है। यानी कि सिंघम के बाद वे दो पुलिस किरदार सिम्बा और सूर्यवंशी गढ़ चुके हैं। संभव है कि वे सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी को साथ में लेकर कोई फिल्म बनाए ताकि सिंघम फिर गुंडों की ठुकाई करते दिखाई दे।