सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Satyajit Rays iconic characters Feluda and Professor Shanku to share screen
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 नवंबर 2020 (17:58 IST)

एक साथ नजर आएंगे सत्यजीत रे के फेलुदा और प्रोफेसर शंकु, बेटे संदीप बना रहे फिल्म

Satyajit Ray
महान फिल्मकार सत्यजीत रे के दो आइकॉनिक किरदार फेलुदा और प्रोफेसर शंकु उनके बेटे संदीप रे द्वारा निर्देशित फिल्म में पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह पहल फिल्ममेकर के शताब्दी समारोह का हिस्सा है। फेलुदा एक जासूस हैं, वहीं प्रोफेसर शंकु एक साइंटिस्ट और आविष्कारक हैं।

संदीप रे ने बताया कि उन्होंने फेलुदा पर आधा दर्जन फिल्में और टेलीविजन शो बनाए हैं और प्रोफेसर शंकु पर 2019 में एक फिल्म बनाई थी। उन्होंने कहा, “मैंने आज तक फेलूदा और शंकु को अलग-अलग कंटेंट के रूप में बनाया है। लेकिन उन्हें एक फिल्म में एक साथ लाना चुनौतीपूर्ण है और रोमांचक भी। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों के बीच यह फिल्म लंबे समय तक यादगार रहेगी।”
 

रे ने आगे बताया कि प्रोजेक्ट का नाम अभी तय नहीं किया गया है और वर्तमान हालात ठीक होने के बाद ही शूटिंग शुरू होगी। फिल्म का निर्माण एसवीएफ कर रही है और 2021 के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है। यह फिल्म बंगाली में बनेगी।
ये भी पढ़ें
ब्लैक कलर के स्वेटर में मौनी रॉय ने कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें वायरल