खबर है कि वॉर के सीक्वल में रितिक रोशन के साथ
सलमान खान 'टाइगर' और शाहरुख खान 'पठान' के रोल करते नजर आएंगे और इन तीनों बड़े स्टार्स को एक साथ बिग स्क्रीन पर देख फैंस रोमांचित हो जाएंगे।
सलमान खान 'टाइगर' और शाहरुख खान 'पठान' के रोल करते नजर आएंगे और इन तीनों बड़े स्टार्स को एक साथ बिग स्क्रीन पर देख फैंस रोमांचित हो जाएंगे।
बात यही नहीं रूकेगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। ये भी एजेंट्स का किरदार निभाएंगी। इसे यश राज फिल्म्स का SPY-UNIVERSE कह सकते हैं।
फिलहाल यशराज फिल्म्स ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में ये खबर दौड़ रही है।