शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tunisha sharma suicide case after 69 days court grants bail to sheezan khan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 5 मार्च 2023 (10:52 IST)

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस : 69 दिन बाद शीजान खान को मिली जमानत

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस : 69 दिन बाद शीजान खान को मिली जमानत | tunisha sharma suicide case after 69 days court grants bail to sheezan khan
टीवी एक्‍ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान को कोर्ट से राहत मिल गई है। दरअसल, महाराष्ट्र की एक अदालत ने शनिवार को शीजान खान को जमानत दे दी है। शीजान को 69 दिन जेल में बिताने के बाद जमानत मिली है। शीजान पर तुनिषा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था। हालांकि छानबीन के दौरान पुलिस एक्टर के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत इकट्ठा नहीं कर पाई। 

 
एडीशनल सेशन कोर्ट के जज ने शीजान खान को जमानत देते हुए एक लाख रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट करने की बात कही है। साथ ही शीजान का पासपोर्ट भी जमा करवाया गया है, ताकि वह देश से बाहर नहीं जा पाए।
 
खबरों के अनुसार शीजान के वकील ने कहा कि एक्टर को कई वजहों से जमानत दी गई है। केस में चार्जशीट फाइल हो चुकी है और जांच भी पूरी हो गई है। जमानत मिलने के बाद शीजान खान रविवार को ठाणे की जेल से बाहर आएंगे। 
 
गौरतलब है कि तुनिषा शर्म ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल 'अली बाबा' के सेट पर अपने को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 
 
तुनिशा शर्मा की मां वनीता ने अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए कथित रूप से उकसाने के आरोप में शीजान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अभिनेता को गिरफ्तार किया गया था। तुनिशा की मां ने शीजान पर अपनी बेटी को धोखा देने और उसे हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने और उर्दू सीखने का आरोप भी लगाया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
 
ये भी पढ़ें
लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर बेनी दयाल के साथ हुआ हादसा, ड्रोन कैमरे से हुए घायल