शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. chashni actress srishti singh took inspiration from aishwarya rai iconic role paro for her character
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (17:40 IST)

'चाशनी' में सास की भूमिका निभाने के लिए सृष्टि सिंह ने ऐश्वर्या राय के इस आइकोनिक किरदार से ली प्रेरणा

'चाशनी' में सास की भूमिका निभाने के लिए सृष्टि सिंह ने ऐश्वर्या राय के इस आइकोनिक किरदार से ली प्रेरणा | chashni actress srishti singh took inspiration from aishwarya rai iconic role paro for her character
स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए लुभावने और दिलचस्प कहानी के लिए जाना जाता है। अब चैनल अपने एक और नए शो 'चाशनी' के साथ दर्शकों के लिए एक धामाकेदार या कहे की मसालेदार कहानी लेकर सामने आया है जो अपने नाम से एकदम अलग है और मनोरंजन से भरपूर है। यह शो दो बहनों, चांदनी और रोशनी के बीच एक असामान्य और उलझे हुए बंधन पर आधारित होगा। 

 
इस नए शो के साथ स्टार प्लस एक नई और मसालेदार कहानी के जरिए भारतीय टेलीविजन में अपना स्तर और बढ़ा रहा है, जो दो बहनों पर बेस्ड है, जो बाद में सास-बहू बन जाती है। बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स से भरपूर, स्टार प्लस दर्शकों के लिए एक नई कहानी लाने वाला है, जो इस नए शो चाशनी के साथ टेलीविजन पर पहले कभी नहीं देखी गई है।
 
इस शो में अमनदीप सिद्धू, चांदनी की भूमिका निभा रही हैं, जो एक फायर फाइटर है, जबकि रोशनी भी एक रिबेल है। शो में एक घटना ने उनके रिश्ते से जुड़ी पूरी दुनिया बदल दी है। दरअसल, रोशनी जो कि छोटी बहन है, वह बड़ी बहन चांदनी की सास बन जाती है।
 
ऐसे में, चाशनी में सास का किरदार निभाने वाली सृष्टि सिंह ने अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए बताया कि चाशनी दो बहनों चांदनी और रोशनी की एक ट्विस्टेड कहानी है, जो एक घटना के बाद सास और बहू में बदल जाती है। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है। मेरे पहले ही शो में, मुझे एक सास की भूमिका निभाने का मौका मिल रहा है, यह एक अलग और चुनौतीपूर्ण अनुभव है। 
 
सृष्टि सिंह ने बताया कि देवदास से ऐश्वर्या राय का किरदार पारो मेरे किरदार रोशनी के लिए मेरी प्रेरणा है जो एक सास की भूमिका निभाती है। मेरा मकसद है कि सास के अपने किरदार को मैं उसी तरह के शिष्टाचार और तौर-तरीकों में ढालूं, जिस तरह से ऐश्वर्या राय ने फिल्म में खुद को पेश किया है। जिस तरह से पारो एक घरेलू नाम बन गई थी, मैं उसकी तारीफ करती हूं और मुझे उम्मीद है कि रोशनी के लिए मुझे दर्शकों से उतनी ही सराहना और प्यार मिलेगा।
 
चाशनी में अमनदीप सिद्धू, सृष्टि सिंह और साई केतन राव मुख्य भूमिका में हैं। शो का निर्माण संदीप सिकंद के सोल प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya