• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar film ram setu world television premiere on star gold
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (12:42 IST)

अक्षय कुमार की फिल्म 'रामसेतु' का इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

अक्षय कुमार की फिल्म 'रामसेतु' का इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर | akshay kumar film ram setu world television premiere on star gold
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की एक्शन-एडवेंचर और ड्रामे से भरपूर फिल्म 'रामसेतु' अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार हैं। यह फिल्म रविवार 5 मार्च को स्टार गोल्ड पर दिखाई जाएगी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा नुसरत भरुचा, जैकलीन फर्नांडिस, सत्यदेव कंचराना और एम. नासिर मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये एक पारिवारिक फिल्म हैं। बेहद रोचक, उत्साहित और एक्शन-एडवेंचर एंटरटेनर से भरी फिल्म, जिसका एक-एक सीन आपको अगले दृश्य के लिए बांधे रखेगा।

 
अभिषेक शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित, रामसेतु की कहानी एक नास्तिक के इर्द-गिर्द घूमती है जो पुरातत्वविद् से विश्वासी बने डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ (अक्षय कुमार) हैं। जो समय रहते रामसेतु के वास्तविक अस्तित्व को साबित करना चाहते हैं ताकि बुरी शक्ति आकर भारतीय विरासत के इस स्तंभ को नष्ट न कर पाए।  
 
फिल्म के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर पर अक्षय कुमार कहते हैं कि रामसेतु हमारे भारतीय इतिहास और संस्कृति में निहित है। और यह हमारा प्रयास है कि हम दर्शकों को विजुअली एक अद्भुत फिल्म की अनुभूति कराए जो सांस्कृतिक रूप से भी एक समृद्ध अनुभव रहे। यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए, विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए और मैं रोमांचित हूं स्टार गोल्ड पर राम सेतु के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर और अब आप अपने परिवार के साथ इस फिल्म का घर बैठे आनंद ले सकते हैं।
 
निर्माता विक्रम मल्होत्रा ने कहा, अभिषेक और उनकी पूरी टीम रामसेतु जैसी अद्वितीय भारतीय कहानी लेकर आई हैं। यह हर इंडियन के लिए गर्व महसूस करने वाली फिल्म है और मुझे खुशी है कि अब यह स्टार गोल्ड पर विश्व टेलीविजन प्रीमियर के माध्यम से और भी अधिक प्रशंसकों तक पहुचेगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' में हुई सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री