गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao starrer srikanth bollas biopic film sri to release on september 15
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2023 (14:59 IST)

राजकुमार राव की फिल्म 'श्री' का टीजर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

राजकुमार राव की फिल्म 'श्री' का टीजर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म | rajkummar rao starrer srikanth bollas biopic film sri to release on september 15
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव जल्द ही उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक फिल्म 'श्री' में नजर आने वाले हैं। श्रीकांत बोल्ला एक ऐसे उद्योगपति हैं, जिन्होंने दृष्टिहीनता को समस्या नहीं बल्कि चुनौती समझा और कामयाबी की इबारत लिखी। इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी निर्देशित कर रहे हैं। यह बायोपिक भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है। 

 
वहीं अब फिल्म 'श्री' की रिलीज डेट सामने आ गई है। टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। फिल्म के टीजर में सुना जा सकता है, 'मैं अंधा जरूर हो लेकिन देख सकता हूं... सपने। और सपने मैं बहुत बड़े देखता हूं।'
 
इस टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'आपके लिए आदर्शवादी श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक पर आधारित श्री की प्रेरणादायक कहानी लेकर आ रहे हैं, जिन्होंने अपनी चुनौतियों को अपनी दृष्टि को प्राप्त करने से नहीं रोका। 15 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' 
 
टी-सीरीज़ फिल्म्स और चॉक एन चीज़ फिल्म्स निर्मित और तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित 'श्री में राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर की मुख्य भूमिका है। जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित द्वारा लिखित, प्रथम मेहता द्वारा चित्रित, श्री’ एक उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया और बोलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज