• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vivek agnihotri dedicates the kashmir files award to martyr sanjay sharma
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2023 (16:53 IST)

'द कश्मीर फाइल्स' को मिला अवॉर्ड विवेक अग्निहोत्री ने शहीद संजय शर्मा को किया समर्पित

'द कश्मीर फाइल्स' को मिला अवॉर्ड विवेक अग्निहोत्री ने शहीद संजय शर्मा को किया समर्पित | vivek agnihotri dedicates the kashmir files award to martyr sanjay sharma
विवेक रंजन अग्निहोत्री की अत्यधिक प्रशंसित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' अपनी रिलीज के एक साल बाद भी हर तरफ से खूब प्यार, सरहाना और अवॉर्ड बटोर रही है। हाल में हुए जी सिने अवॉर्ड्स 2023 में भी 'द कश्मीर फाइल्स' की धूम दिखी, जब फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एक्टर समेत मिला बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड मिला। 

 
इस खबर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने अपना आभार व्यक्त करते हुए लिखा, घोषणा और आभार, लोगों की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने जी सिने अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड जीता है।
 
उन्होंने लिखा, हम यह अवॉर्ड शहीद संजय शर्मा को डेडिकेट करते हैं जिन्होंने कश्मीर में धार्मिक आतंकवाद के लिए अपनी जान की आहुति दे दी।
 
विवेक रंजन अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स एक दिल दहला देने वाली कहानी दर्शाती है, जो 1990 में कश्मीरी पंडित समुदाय के दर्द, पीड़ा और संघर्ष को बयां करती है। इस बीच, विवेक रंजन अग्निहोत्री 'द वैक्सीन वॉर' के लिए कमर कस रहे हैं।
 
इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग हाल में खत्म हुई है और दर्शक इस फिल्म को लेकर बहुत बेताब हुए जा रहें है। वहीं, द कश्मीर फाइल्स का निर्माण पल्लवी जोशी ने ज़ी स्टूडियोज के साथ मिलकर किया हैं। यह विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशित है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शर्मिला टैगोर को देख आखिर क्यों एक्ट्रेस सिमरन की बोलती हुई बंद? 'गुलमोहर' के सेट का किस्सा किया बयां