गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan film kisi ka bhai kisi ki jaan new song billi billi teaser out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2023 (12:44 IST)

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के गाने 'बिल्ली बिल्ली' का टीजर रिलीज

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के गाने 'बिल्ली बिल्ली' का टीजर रिलीज | salman khan film kisi ka bhai kisi ki jaan new song billi billi teaser out
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सलमान खान एक्ट्रेस पूजा हेगड़े संग रोमांस करते नजर आने वाले हैं। बीते दिनों इस फिल्म का रोमांटिक गाना 'नइयों लगदा' रिलीज किया गया था। अब फिल्म के दूसरे गाने 'बिल्ली बिल्ली' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'बिल्ली बिल्ली' का टीजर रिलीज किया है।

 
'बिल्ली बिल्ली' के टीजर में सलमान खान और पूजा हेगड़े की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सलमान खान अपने डैसिंग लुक से हर किसी का दिल जीत रहे हैं। यह गाना 2 मार्च को रिलीज होने जा रहा है। 'बिल्ली बिल्ली' एक ऊर्जा से भरा और जबरदस्त पंजाबी डांस नंबर है, जिसके जरिए पहली बार मेगास्टार सलमान खान और गायक सुखबीर एक गाने पर सहयोग कर रहे हैं। 
 
गाने का संगीत सुखबीर ने दिया है और जिसे कुमार ने लिखा है। सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन, किसी का भाई किसी की जान, फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है। 
 
फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'सिटाडेल' की शूटिंग के दौरान घायल हुईं सामंथा रुथ प्रभु