गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. samantha ruth prabhu got injured during the shooting citadel
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2023 (14:50 IST)

'सिटाडेल' की शूटिंग के दौरान घायल हुईं सामंथा रुथ प्रभु

'सिटाडेल' की शूटिंग के दौरान घायल हुईं सामंथा रुथ प्रभु | samantha ruth prabhu got injured during the shooting citadel
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों रूसो ब्रदर्स की सीरीज 'सिटाडेल' के हिंदी अडैप्टेशन की शूटिंग में बिजी है। इस सीरीज की शूटिंग के दौरान सामंथा घायल हो गई हैं। उनके हाथों में गहरी खरोंचें आईं हैं। इसकी जानकारी सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। बताया जा रहा है कि सामंथा नैनीताल के निकट एक एक्शन दृश्य फिल्मा रहीं थीं तब ये हादसा हुआ। 

 
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने चोटिल हाथों की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनके अंगूठो पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में सामंथा ने लिखा, 'एक्शन का भत्ता।'
 
बता दें कि सीरीज में अपने किरदार को प्रभावी बनाने के लिए सामंथा खुद ही एक्शन सीन कर रही हैं। सिटाडेल रूसो ब्रदर्स की ओर से निर्मित हॉलीवुड की बेहद सफल वेब सीरीज है। इन दिनों सीरीज का हिंदी वर्जन बन रहा है।
 
सिटाडेल के हिंदी वर्जन में सामंथा रुथ प्रभु के साथ वरुण धवन नजर आने वाले हैं। सीरीज में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन भी प्रमुख भूमिका में हैं। सीरीज के दिसंबर में रिलीज होने की संभावना है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सिमरन कौर: मैं दर्शकों के एक अलग समूह से जुड़ने की कोशिश कर रही हूं