गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. homes of amitabh bachchan and dharmendra threatened to be bombed
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2023 (11:40 IST)

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर पुलिस को आया कॉल

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर पुलिस को आया कॉल | homes of amitabh bachchan and dharmendra threatened to be bombed
मनोरंजन जगत से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात शख्स ने फोन करके बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और उद्योगपति मुकेश अंबानी समेत कई नामी हस्तियों के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस फोन कॉल ने बाद मुंबई पुलिस को अलर्ट कर‍ दिया गया है। अमिताभ, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

 
खबरों के अनुसार नागपुर पुलिस को अज्ञात शख्स ने जिन जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, वहां बम स्क्वाड पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। कॉल करने वाले शख्स ने यह भी दावा किया कि हथियारों से लैस 24 लोग मुंबई के दादर पहुंच चुके है। 
 
इस फोन कॉल के बाद नागपुर पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है। हालांकि माना जा रहा है कि ये फर्जी धमकी भेजी गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 
 
बता दें कि 2021 में भी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इकाई ने तीन रेलवे स्टेशनों और अमिताभ बच्चन के घर पर बम होने की अफवाह फैलाने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया था। वहीं 2021 में ही मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक संदिग्घ स्कॉर्पियो गाड़ी से जिलेटिन की छड़ें बरामद की गई थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
March : मार्च के महीने में देश की इन 5 जगहों पर घूमने जाने का करें प्लान