बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan film bhool bhulaiyaa 3 to release in diwali 2024
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2023 (14:42 IST)

रूह बाबा बनकर पर्दे पर फिर लौटेंगे कार्तिक आर्यन, 'भूल भुलैया 3' की रिलीज डेट आई सामने

Kartik Aaryan
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। 'भूल भुलैया 2' कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे हिट फिल्म साबित हुई थी। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू, रामपाल यादव और संजय मिश्रा अहम किरदार में नजर आए थे। फैंस 'भूल भुलैया' फैंचाइजी की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 
अब कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए 'भूल भुलैया 3' का ऐलान कर दिया है। कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'भूल भुलैया 3' का टीजर शेयर किया है। टीजर में कार्तिक रूह बाबा के लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं टीजर के बैकग्राउंड में मंजूलिका की पायल की आवाज आ रही है। 
 
टीजर की शुरुआत हवेली से होती है। इसके बाद कार्तिक आर्यन की आवाज आती है, 'क्या लगा? कहानी खत्म हो गई? दरवाजें तो बंद होते ही इसलिए हैं ताकि एक दिन उन्हें फिर से खोला जा सके।' वीडियो में कार्तिक ने रूह बाबा के रूप में नजर आते हैं वह अमी जे तोमर गाते हैं। 
 
वीडियो में कार्तिक आर्यन पिछली कहानी से अपने डायलॉग को रिपीट करते हुए कहते हैं, 'मैं आत्मा से सिर्फ बात ही नहीं करता, आत्मा में मेरी अंदर आ भी जाती है।' इस टीजर को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, 'रूह बाबा रिटर्न्स दिवाली 2024।'
 
'भूल भुलैया 3' का निर्देशन अनीस बज्मी करने वाले हैं। फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस करेगी। इस हॉरर कॉमेडी को दीवाली 2024 में रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी फिलहाल इससे अभी पर्दा नहीं उठा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
राजकुमार राव की फिल्म 'श्री' का टीजर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म