सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha joins akshay kumar and tiger shroff in bade miyan chote miyan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (13:07 IST)

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' में हुई सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री

Akshay Kumar
बॉलीवुड के दो एक्शन स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करने जा रहे हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। खबरों के अनुसार 'बड़े मियां छोटे मियां' में सोनाक्षी सिन्हा की भी एंट्री हो गई है। सोनाक्षी फिल्म की लीड हीरोइन में से एक होंगी।

 
खबरों के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, मैं बड़े मियां छोटे मियां का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं। अक्षय के साथ काम करना हमेशा अच्छा अनुभव रहता है। यह टाइगर के साथ मेरी पहली फिल्म होगी। अली अब्बास जफर कमाल के निर्देशक हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि बड़े मियां छोटे मियां ब्लॉकबस्टर रहेगी। मैं चाहती हूं कि दर्शक इस फिल्म को थिएटर में देखें और जमकर एन्जॉय करें।

 
बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का भारत में पहला शेड्यूल खत्म हो गया है। फिल्म का अगला शेड्यूल स्कॉटलैंड में शूट किया जाएगा। पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में एक दमदार विलेन के रूप में नजर आएंगे।
 
वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित एएजेड फिल्म के सहयोग से 'बड़े मियां छोटे मियां', जिसे वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस किया हैं। यह पूजा एंटरटेनमेंट एक्शन एंटरटेनर दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
राजकुमार राव की 'भीड़' का टीजर हुआ रिलीज, ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज होगी फिल्म